पिकअप व ई-रिक्शा की टक्कर में बक्सर के एक व्यक्ति की मौत, दो जख्मी
यूपी के नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप हुआ हादसा

बीआर दर्शन | बक्सर
यूपी के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर स्थित एनएच-31 पर शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें ई-रिक्शा सवार बक्सर के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल साहनी (40 वर्ष), निवासी रामजियावन गंज, थाना मुफस्सिल, सुनील ठाकुर (30 वर्ष), पुत्र भिखारी ठाकुर, निवासी बड़की सारीमपुर बक्सर और धनजी यादव (28 वर्ष), पुत्र गणेश यादव, अहिरौली बक्सर नरही राजेश्वर मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल में काम करने के बाद तीनों युवक ई-रिक्शा से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान कुंडेश्वर, गाजीपुर से बारात का सामान लेकर नरही की ओर आ रही एक पिकअप वाहन ने गोविंदपुर पेट्रोल पंप के समीप ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में ई-रिक्शा सवार बाबूलाल साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनील ठाकुर और धनजी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य में जुटते हुए घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि सुनील ठाकुर के बाएं पैर में फ्रैक्चर है, जबकि धनजी यादव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में घायलों के परिजन उन्हें बलिया की जगह बक्सर ले गए, जहां उनका आगे इलाज चल रहा है।

नरही पुलिस ने मृतक बाबूलाल साहनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों पिकअप और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। यूपी पुलिस घटना की जांच कर रही है।



