दहेज में बुलेट बाइक के लिए विवाहिता काे छाेड़ा, एफआईआर दर्ज

बीआर दर्शन | बक्सर
दहेज में बुलेट बाइक के लिए विवाहिता काे घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले काे लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद महिला थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।



मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव थाना क्षेत्र के युवती की शादी अप्रैल 2025 में सिमरी थाना क्षेत्र के वैद्यनाथ पांडेय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक के लिए विवाहिता काे प्रताड़ित करते थे। दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वाले युवती काे मायके भेज दिए। मामले में कई बार समझाैता का प्रयास किया गया। समझाैता नहीं हाेनेे पर पीड़िता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




