देसी कट्टा और कारतुस के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बीआर दर्शन। बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खतीबा डेरा से पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी कट्टा और कारतुस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की खतीबा डेरा में एक युवक हथियार की खरीद-बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा रविवार की रात्रि में एक टीम बनाकर खतीबा डेरा में छापेमारी की। पुलिस के सूचनास्थल पर पहुंचते ही एक युवक भागने लगा। पुलिस बल के जवानों ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। युवक के घर की तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक देसी कट्टा और दाे कारतुस बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक खतीबा डेरा के मुंशी बिंद है । इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
ये कौन न्यूज़ लिखता है??
क्या ऊल-जलूल लिखा होता है कभी आपलोग चेक करते हैं???