CRIME

पोस्टऑफिस कर्मी को चाकू मार डेढ़ लाख रुपए की लूट, मामला संदिग्ध जांच में जुटी पुलिस 

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ – कतिकनार नहर मार्ग पर खरवनिया गांव के मोड़ के पास कतकिनार डाकघर के कर्मी पर हमला कर अज्ञात लोगों ने डेढ़ लाख रुपया लूट का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। ज़ख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को पुलिस फिलहाल संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि जख्मी का बयान आने और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक कतिकनार डाकघर में हरियाणा के संजय कॉलोनी फरीदाबाद के निवासी विनय कुमार नौकरी करते हैं। बुधवार को कतिकनार से पैसा लेकर केसठ पोस्टऑफिस ले जा रहे थे। इसी दौरान खरवनिया के समीप बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर लूटपाट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू मार दिया। चाकू लगने से कर्मी बेहोश हो गये। आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से जख्मी को पीएचसी केसठ में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिये बक्सर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो जख्मी कर्मी डेढ़ लाख रुपया लेकर केसठ पोस्टऑफिस जा रहे थे। खरवनिया गांव के पास अज्ञात लोगों द्वारा चाकू मारकर पैसा छीन लिया गया। नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि कर्मी विनय कुमार बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती है। कर्मी के होश में आने पर बयान लिया जाएगा। बयान मिलने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकती है। प्राथमिक सूचना के आधार पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button