CRIME

सिमरी प्रखंड प्रमुख के पति और उपप्रमुख को लाठी – डंडों से पीटा

पंचायत समिति की बैठक से लौट रहे जनप्रतिनिधियों पर हुआ हमला पुलिस पर लापरवाही और असमाजिक तत्वों से सांठगांठ का आरोप 

बीआर दर्शन | बक्सर

सिमरी थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक से निकल घर जा रहे प्रखंड प्रमुख के पति और उपप्रमुख को पर हमला हो गया। असमाजिक तत्वों ने लाठी- डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान उनके वाहन को भी तोड़फोड़ दिया गया। घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जख्मी के समर्थकों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

बताया जाता है कि शुक्रवार को सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक हो रही थी। बैठक संपन्न होने के बाद सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने घर को चले गए। जिस के कुछ देर बाद ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकले और उनके साथ उप प्रमुख चंदन कुमार भी थे। जैसे ही स्कॉर्पियो वाहन में सवार हुए कि अचानक आरोपितों ने पहुंचकर लाठी-डंडे एवं हॉकी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में उप प्रमुख चंदन कुंवर और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी अफाक अख्तर आलम से जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत की गई कि जिस वक्त प्रमुख पति एवं उप प्रमुख की पिटाई हो रही थी। उस वक्त थानाध्यक्ष स्मृति कुमारी मौके पर मौजूद रही। लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही। जिसके कारण दबंग प्रवृत्ति के लोग आसानी से अपराधिक घटना को अंजाम देकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इस दौरान थानाध्यक्षा के द्वारा कोई कार्रवाई तक नही किया गया। जनप्रतिनिधियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष स्मृति कुमारी को डांट फटकार लगाई। हाल फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

*सदर अस्पताल के सामने प्रमुख व समर्थक ने लगाया थानाध्यक्षा के खिलाफ नारे*

वही सिमरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से रेफर के बाद प्रमुख प्रतिनिधि एवं उप प्रमुख को सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां पहुची प्रमुख प्रियंका पाठक व उनके समर्थक के द्वारा थानाध्यक्षा स्मृति कुमारी के विरोध जमकर कार्य मे लपरवाही एवं दबंगो से साठगाँठ को लेकर नारे बाजी किया गया।

सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक का कहना है कि प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर थाना है। पुलिस को इस बात की सूचना तुरंत ही प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा दी गई लेकिन मौके पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी घटना को अंजाम देते रहे। वहीं सिमरी थानाध्यक्ष स्मृति कुमारी ने आरोप को बेबुनियाद बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button