रोटरी क्लब द्वारा छात्राओं के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान
बीआर दर्शन। बक्सर
रोटरी बक्सर द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिका उच्च विद्यालय, बक्सर की छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण एवं इससे संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान में छात्राओं को दो पालियों में बैठाकर रो० मीना सिंह ने सभी छात्राओं को बारीकी से इससे होने वाले फायदों और नुकसान को बताया। उन्होंने कहा कि जानकारी की अभाव में साफ – सफाई पर छात्राएं विशेष ध्यान नही देती है, जिसकी वजह से विभिन्न संक्रामक बीमारियां होने का डर बना रहता हैं। छात्राओं को इसके बारे गहनता से जानना होगा तथा अपनी आदतों में इसे शामिल करना होगा ताकि वे इन संक्रामक बीमारियों से अपने तो बचे ही साथ में दूसरो को भी जागरूक करें। सभी छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
मौके पर चेयरमैन मीना सिंह, माधुरी केशरी, सुनीता सिंह, मनीष पाण्डेय, मनोज वर्मा, कृष्णानंद सिंह, रोटरी सचिव एस एम साहिल, अनिल केशरी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहें।