बेहतर कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने किया सम्मानित
कांडो के सफल उद्भभेदन पर एसपी से लेकर सिपाही हुए सम्मानित डीआईजी के हाथों सम्मान पाकर गदगद हुए पुलिस जवान
बीआर दर्शन | बक्सर
जिले में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को शाहाबाद के डीआईजी ने डिहरी में सम्मानित किया। जिले के पूर्व एसपी, सदर एसडीपीओ और पूर्व डुमरांव एसडीपीओ समेत कई थानाध्यक्ष समेत 32 पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। डीआईजी के द्वारा सम्मान पाकर पुलिस कर्मी काफी खुश हुए।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि विभिन्न कांडो के सफल उदभेदन को लेकर सरकार के निर्देश डीआईजी एनसी झा के द्वारा समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। एसपी ने बताया कि तत्कालिन एसपी मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमरांव के तत्कालिन एसडीपीओ श्रीराज, प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरनाथ, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, लालबाबु सिंह, संजय कुमार, आलोक कुमार सिंह, प्रियेश प्रियदर्शी, अमित कुमार, राजेश मालाकार, सहायक अवर निरीक्षक भीम कुमार यादव के साथ सिपाही सोनु कुमार, जैकी कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार सिंह, ह्िषकेश उपाध्याय, पिंटु शर्मा, रविन्द्र कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, रविशंकर पांडेय, मनीष कुमार, अरविंद कुमार राय, संतोष प्रसाद, मनीष कुमार चौधरी, पप्पु कुमार, सुदेश कुमार, शशिभूषण, अनुराग कुमार को सम्मानित किया गया। सभी एसआई को 25 सौ और सिपाही को 15 सौ नगद के साथ प्रशस्ति पत्र डीआईजी के हाथों मिला। सम्मान पाए कई पुलिस कर्मियों का तबादला अन्य जिला में हो गया था।