बेटे का मुंडन संस्कार करने आ रहे युवक की सड़क दुघर्टना में मौत, कई जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर – चौसा मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपने बेटे का मुंडन संस्कार करने के लिए ऑटो से बक्सर आ रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।



मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के स्व बबन सिंह के पुत्र रविशंकर अपनी पत्नी, बच्चे, मां कस्तुरी देवी समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ बेटे का मुंडन कराने टेम्पो से बक्सर आ रहे थे। टेम्पो ज्योंही चौसा पशु मेला से आगे निकला उसी दौरान टेम्पो के सामने अचानक से दो कुत्ते आ गए। कुत्तों को बचाने के चक्कर में टेम्पो सड़क पर पलट गया। टेम्पो पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। ज़ख्मियों को स्थानीय लोगों के मदद से चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी रविशंकर, शिव कुमार, कस्तुरी देवी, निधी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल लाने के क्रम में रविशंकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पुत्र और साले के पुत्र का मुंडन कराने के लिए बक्सर आ रहे थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।




