खाना खाकर टहलने निकले युवक काे मारा चाकू, एफआईआर दर्ज

बीआर दर्शन | बक्सर
पूर्व के विवाद काे लेकर बुधवार की देर शाम आराेपिताें ने एक युवक काे चाकू मार दिया। चाकू मारने से जख्मी युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टाउन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नई बाजार वार्ड चार के हिमांशु कुमार वर्मा बुधवार की शाम खाना खाकर सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। उसी दाैरान माेहल्ले के ही भाेला कुमार और उसके पिता विरेन्द्र प्रजापति किसी बात काे लेकर उलझ गए। मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट के दाैरान आराेपिताें ने युवक काे चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद युवक ने हल्ला किया ताे आसपास के लाेग माैके पर पहुंच गए। स्थानीय लाेगाें के मदद से जख्मी युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। घटना काे लेकर जख्मी ने पिता और पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस काे बताया कि आराेपिताें ने मारपीट के दाैरान उसके गले से साेने की चेन और पाॅकेट में रखा करीब 48 साै रुपए निकाल लिए है। चेन की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताया जा रहा है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।