पुर्वजों काे पिंडदान करने पहुंचे वृद्ध की रासलीला देखने के दाैरान हुई माैत
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव अनुमंडल के लाखनडिहरा गांव से अपने पूर्वजाें काे पिंडदान करने पहुंच वृद्ध की माैत शनिवार काे किला मैदान में रासलीला देखने के दाैरान हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक लाखनडिहरा गांव के स्व. बहाेरन गाेंड के पुत्र गजाधर गाेंड लगभग 72 वर्ष अपने पिता और पुर्वजाें के पिंडदान के लिए शनिवार काे जिला मुख्यालय अपने नाते-रिश्तेदाराें के साथ पहुंचे थे। किला मैदान में टेम्पाे खड़ी कर सभी गंगा स्नान और पिंडदान करने के लिए रामरेखा घाट चले गए। रामरेखा घाट से पिंडदान कर गजाधर गाेंड गंगाजल लेकर किला मैदान में पहुंच गए। किला मैदान में चल रहे रासलीला देखने लगे। उनके साथ आए लाेग अभी रामरेखा घाट के तरफ ही थे। गजाधर गाेंड की तबीयत अचानक रासलीला देखने के दाैरान बिगड़ने लगी। पास ही रासलीला देख रहे धाेबीघाट के सुनील कुमार ने रामलीला समिति काे सूचित किया। रामलीला समिति ने तत्काल इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस काे दिया। टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव काे अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस ने मृतक के साथ अाए लाेगाें काे माैके पर बुलाया अाैर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक का पुत्र मंटु गाेंड़ विदेश में रहता है। मृतक के पुत्र काे घटना की सूचना दे दी गई है। माैके पर माैजूद लाेगाें की मानें ताे वृद्ध का हार्ट-अटैक के कारण माैत हाे गई है।