24 घंटे बाद मिला गंगा में डूबे किशोर का शव, सीओ से स्पष्टीकरण

बीआर दर्शन। बक्सर
चौसा के महादेवा घाट के समीप डूबे किशोर का शव लगभग 24 घंटे बाद बरामद हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में लापरवाही बरतने को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने चौसा सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक चौसा के मल्लाह टोली निवासी बबन चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार मोहल्ले के किसी युवक के साथ रविवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे नाव पर सवार होकर गंगा नदी में मछली पकड़ने गया था। इसी बीच वह नाव से गिरा और गहरे पानी में डूब गया। इस बात की सूचना पर स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों की मदद से किशोर को ढूंढने का प्रयास शुरु हुआ जो कि सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे तक चला, लेकिन तब तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए किशोर के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि सड़क जाम करने के बाद स्थानीय लोगों ने पहल कर जाम खत्म कराया गया। हालांकि सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंच गए। देर शाम स्थानीय गोताखोरों के मदद से किशोर का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।