POLITICS

बक्सर में पहले चरण में होगा मतदान, 10 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

 

बीआर दर्शन | बक्सर

बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज गई। जिले में इस बार पहले चरण चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने इसकी विस्तृत रूपरेखा जारी कर दी है। शुक्रवार 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर (शनिवार) को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा। इस दौरान जिला प्रशासन ने मतदाताओं से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि जिले में इस बार कुल 12,50,136 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 6,76,631 महिला मतदाता, 5,47,494 पुरुष मतदाता, और 11 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।इसके अलावा, 24,234 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे, जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है। वहीं, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5,849 है। जिले में लिंगानुपात 897 दर्ज किया गया है, जबकि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत 57.2 था।

जिले में कुल 1,567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है ताकि वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें।

एसपी शुभम आर्य ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल जिले में पहुंच चुके हैं और संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एसपी ने कहा कि 50 हजार रूपये से अधिक नकदी लेकर घूमना वर्जित होगा। इसके साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले किसी भी प्रयास पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम और एसपी दोनों अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी प्रखंडों में चुनावी कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button