पुलिस वाहन के चपेट में आए युवक की हुई माैत, घर में पसरा मातम
बीआर दर्शन | बक्सर
पुलिस वाहन के चपेट में आने से जख्मी युवक की माैत मंगलवार की देर रात्रि इलाज के दाैरान सदर अस्पताल में हाे गई। माैत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
बता दें कि धनसाेई थाना क्षेत्र के खरहना पीड़िया डेरा गांव के माेतीलाल चाैधरी का पुत्र बुधन चाैधरी 18 वर्ष बाजार से समान खरीद कर घर लाैट रहा था। उसी दाैरान राजपुर से अतिक्रमण हटा कर पुलिस लाईन लाैट रही पुलिस वैन से टक्कर हाे गई। टक्कर के बाद जख्मी युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। धनसाेई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनाें के द्वारा मामले में अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। परिजनाें के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनाें ने पुलिस चालक पर लगाया गंभीर आरोप:
घटना के बाद पुलिस वैन का चालक भाग निकला। परिजनाें और ग्रामीणाें का कहना है कि पुलिस वैन का चालक शराब के नशे में था। सड़क के किनारे चल रहे युवक काे टक्कर मार चालक फरार हाे गया। ग्रामीणाें ने बताया कि माेतीलाल चाैधरी के एक अन्य पुत्र की माैत भी पूर्व में सड़क दुर्घटना में हुई थी। परिजनाें का कहना है कि पुलिस के द्वारा उक्त मामले में भी अभी तक मुआवजे काे लेकर काेई पहल नहीं किया गया। सड़क दुर्घटना में मृत युवक की शादी अगले वर्ष हाेने वाली थी। युवक महाराष्ट्र में निजी कंपनी में काम करता था और तीन दिन पूर्व ही गांव आया था।