नार्थ ईस्ट ट्रेन दुर्घटना में हुई पांचवीं मौत, पटना में इलाजरत महिला ने तोड़ा दम
11 अक्टूबर की रात रघुनाथपुर में डिरेल हुई थी नार्थ ईस्ट ट्रेन घटना में जख्मी महिला का पटना एम्स में चल रहा था इलाज
बीआर दर्शन। बक्सर
दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे में रविवार को पांचवीं मौत हो गई। मृतक महिला का इलाज पटना एम्स में चल रहा था। मृतक महिला के परिजनों को आपदा विभाग के द्वारा अनुदान राशि दिया जाएगा।
11 अक्टूबर को दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की छह बोगी पटरी से उतर गई थी। घटना के दिन चार की मौत और 71 के जख्मी होने की पुष्टि जिला प्रशासन ने किया था। ट्रेन हादसे में जख्मी 50 वर्षीय रीनाबाला वर्मा एम्स में भर्ती थीं। रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एम्स में इलाजरत घायलों में पहली मौत है। इस रेल हादसे में पांचवीं मौत है। मृतक महिला पश्चिम बंगाल के धनमुटिया की रहने वाली थीं। कार्यकारी निदेशक डॉक्टर जीके पाल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को रीनाबाला वर्मा को भर्ती कराया गया था। उनके सिर में गंभीर चोटें थीं।
हादसे में 25 घायल एम्स में भर्ती हुए थे। 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया था। जिले के आपदा प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृत परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान मिलेगा। उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। दुर्घटना की रात असम की एक महिला और उनकी बेटी, तथा दो युवक एक किशनगंज बिहार तथा दूसरे राजस्थान की मौत हुई थी।