डीएम व एसपी ने सेंट्रल जेल में की छापेमारी, मचा हड़कंप
बीआर दर्शन | बक्सर
लाेकसभा चुनाव काे देखते हुए रविवार की सुबह डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। पुलिस ने जेल के सभी वार्डाें में एक साथ तलाशी ली गई। हालांकि इस दाैरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ। अचानक हुई छापेमारी के बाद जेल में हड़कम्प मच गया।
रविवार की अहले सुबह डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। रविवार की सुबह करीब पांच बजे अधिकारियाें के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान सेंट्रल जेल पहुंचे। सुबह में डीएम के निर्देश पर पर पुलिस के जवान जेल के अंदर सभी वार्डाें में एक साथ प्रवेश कर गए। पुलिस बल के जवानाें ने बारिकी से वार्डाें की जांच के बाद जेल परिसर में भी जांच किया। हालांकि इस दाैरान पुलिस काे कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। करीब डेढ़ घंटे तक जेल में छापेमारी की गई। अचानक हुई छापेमारी के बाद जेल में हड़कम्प मच गया। कई बंदी साेये हुए थे उसी दाैरान छापेमारी हाे गई। काफी दिनाें के बाद जेल में छापेमारी की गई। डीएम ने बताया कि सेंट्रल जेल में नियमित रुप से जांच अभियान चलाया जाता है। इसके तहत ही रविवार काे छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में डीएम, एसपी, एसडीपीओ के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी माैजूद थे।