आरपीएफ ने मगध एक्सप्रेस से बरामद की विदेशी शराब की खेप

बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ ने रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डाउन मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया। यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफइंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम स्टेशन पर पहले से ही अलर्ट पर थी। ट्रेन के पहुंचते ही बी-3 कोच की तलाशी ली गई, जहां हावड़ा साइड के शौचालय के पास रखे सात झोले और बैगों से शराब की बोतलें बरामद की गईं।
बरामद शराब विभिन्न ब्रांड की है, जिसमें 350 एमएल व्हिस्की की कुल 18 बोतलें, 750 एमएल व्हिस्की की 16 बोतलें और 500 एलएल की 30 केन बियर शामिल हैं। जब्त की गई पूरी शराब की कुल मात्रा 33.750 मिलीलीटर आंकी गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 21,080 रुपये बताई गई है।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में किसी भी यात्री ने इन झोलों और बैगों की जिम्मेदारी नहीं ली। ऐसे में यह माना जा रहा है कि तस्करी के उद्देश्य से इन सामानों को कोच में रखा गया था। जब्त किए गए सभी झोले और शराब की बोतलों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ सतर्क है और समय-समय पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।