मुरार पुलिस की जीप व ऑटो में हुई टक्कर, 9 हुए जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र स्थित एनएच 120 टेढ़की पुल के समीप रविवार काे मुरार थाने की जीप व महिला श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की टक्कर हाे गई। टक्कर में पुलिस जीप चालक समेत कुल 9 लोग जख्मी हुए है। ऑटो सवार एक महिला गम्भीर रूप से चोटिल बताई जा रही है। स्थानीय लोगो की मदद से महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। चिकित्सको ने उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया। अन्य जख्मी का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र स्थित शीतला धाम देवी माँ का दर्शन कर महिलांए आटाे से लौट रही थी। टेढ़की पुल के समीप सामने से आ रही मुरार थाना की जीप से टक्कर हाे गई। प्रत्यक्षदर्शियाें की मानें ताे घटना के वक्त दोनों वाहनों की स्पीड बहुत अधिक थी। पुलिस वाहन अपने साइड से ही जा रही थी, ऐसे में ऑटो चालक की लापरवाही से ही यह घटना होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद डुमरांव के अलावे मुरार व कोरानसराय की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जख्मियों में भोजपुर जिले के गुड़ी सरैया निवासी बबीता देवी, आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुपरनगंज निवासी बेदामो कुंवर, बड़हरा आरा की अनिता देवी, बिहिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की लीलावती देवी, सिमरी थाना क्षेत्र के निमौआ गांव निवासी पूनम देवी, बड़का गांव मानसिंह पट्टी गांव की कांति देवी के अलावे टेम्पो चालक वासुदेवा थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी मो. साहब पिता रोजा मियां शामिल है। वही, पुलिस जीप के चालक संतोष कुमार को भी गंभीर चोटें आई है। इनमें बबीता को गंभीर चोटें आई है तथा प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। डुमरांव थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी जख्मियों का इलाज कराया गया।