इंस्पेक्टर बनते ही टाउन थानाध्यक्ष हुए लाईन क्लाेज
बीआर दर्शन | बक्सर
जमीन विवाद में एकतरफा कार्रवाई करने के आराेप में एसपी मनीष कुमार ने टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार काे लाईन क्लाेज कर दिया। टाउन थाना का प्रभार फिलहाल सब इंस्पेक्टर रंजीत सिन्हा काे साैंपा गया है।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनाें शहर के शिवपुरी माेहल्ले में दिनदहाड़े एक घर की चहारदिवारी कुछ लाेगाें के द्वारा ताेड़ दी गई। जिसकी सूचना टाउन थानाध्यक्ष काे दी गई थी। हालांकि उन्हाेंने मामले में आराेपिताें के खिलाफ नरमी दिखा रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी समेत वरीय अधिकारियों से कर दी। एसपी ने मामले की जांच तत्कालिन सदर एसडीपीओ गाेरख राम काे साैंपी थी। गाेरख राम ने टाउन थानाध्यक्ष की लापरवाही पाते हुए जांच रिपाेर्ट एसपी काे साैंप दी। इसी बीच सरकार ने कई सब इंस्पेक्टर काे प्राेन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया था जिसमें टाउन थानाध्यक्ष भी शामिल थे। इंस्पेक्टर बनते ही एसपी के कार्रवाई के जद में आ गए और लाईन क्लाेज हाे गए। एसपी मनीष कुमार ने लाईन क्लाेज करने की पुष्टी करते हुए कहा कि जल्द ही सभी इंस्पेक्टर पदाें काे भरा जाएगा।