OTHERS
धीरज कुमार बने सदर एसडीपीओ, रोहतास गए गोरख राम
बीआर दर्शन। बक्सर
बिहार सरकार ने विधि- व्यवस्था को पुरे राज्य से दुरूस्त करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को तबादला किया है। जिसमें बक्सर सदर के एसडीपीओ गोरख राम का तबादला रोहतास कर दिया गया है। वहीं 2018 बैच के डीएसपी धीरज कुमार को बक्सर सदर एसडीपीओ बनाया गया है। वे वर्तमान पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुजफ्फरपुर में तैनात थे। वहीं गोरख राम को रोहतास लाइन डीएसपी बनाया गया है। दो बार में सरकार द्वारा करीब 64 डीएसपी का तबादला किया है। एक दिन में हुए तबदलों के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है।