एमवी कालेज में जमकर चले लात- घुसे, शिक्षक समेत छात्र नेता जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के एम वी कॉलेज में उस समय अफरा तफरी मच गया जब प्रभारी प्राचार्य डा भरत चौबे और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव के बीच मारपीट हो गया। मारपीट में दाेनाें पक्ष के लाेग जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया गया। मारपीट के मामले काे लेकर दाेनाें पक्ष के द्वारा एफआईआर के लिए टाउन थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र नेता रवि यादव और तुषार विजेता किसी छात्र के नामांकन के लिए प्रभारी प्राचार्य भरत चौबे के पास दो बच्चो के नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंचे। तभी बच्ची के ईवीएस का प्रमाण पत्र की मांग किया जबकि दूसर अमित कुमार राम का फॉर्म था। अमित का फॉर्म देखने के बाद टाल दिए जिस पर तुषार विजेता और रवि यादव ने विरोध किया। छात्र नेताओं की मानें ताे प्रभारी प्राचार्य के द्वारा जातिसूचक शब्दाें का प्रयाेग किया गया। वहीं शिक्षक की मानें तो ग़लत तरीके से काम कराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। बात बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गई। दाेनाें पक्षाें में जमकर लात-घुंसे चले। इस दाैरान जिसे जाे मिला वहीं लेकर मारपीट करने लगा। मारपीट में प्रभारी प्राचार्य भरत चाैबे के साथ एक अन्य शिक्षक और दुसरे पक्ष के तुषार विजेता के साथ रवि यादव जख्मी हाे गए। सभी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद दाेनाें पक्ष एक दुसरे के खिलाफ एफआईआर के लिए टाउन थाना में आवेदन दिया है। टाउन थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।