मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने किया रक्तदान, कहा – देश को समर्पित
बीआर दर्शन | बक्सर
मेरा रक्त देश को समर्पित अभियान के तहत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आह्वान पर मंगलवार को गोयल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगियों को बचाया जाता है। आयोजित शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमे मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छाया मानसिहका, मोना मानसिंहका, नेहा केजरीवाल, रिंकु मानसिंहका, हर्षिता अग्रवाल, अखिलेंद्र चौबे, विनोद वर्मा, महेश भौतिका, अनमोल अग्रवाल, नीरज मानसिंहका, सुशील मानसिंहका, आदित्य केजरीवाल, अभिषेक लोहिया, प्रमोद अग्रवाल, चंदन खेतान समेत अन्य ने रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रोहतास गोयल, सचिव सुमित मानसिंहका, संयोजक दीपक अग्रवाल, संजय सर्राफ, राजेश गोयल, राजेश केजरीवाल, देवराज, कंछल, पवन मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, नितिन अग्रवाल, प्रियेश के अलावा रेडक्रास के कार्यकारी सचिव श्रवण तिवारी, रोटेरियन सौरव तिवारी, हनुमान अग्रवाल समेत अन्य शामिल रहे।