विचित्र आंख और सुढ़ जैसी नाक वाले शिशु ने लिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़

बीआर दर्शन | बक्सर
सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक विचित्र शिशु ने जन्म लिया। शिशु के जन्म ने पूरे इलाके में कौतूहल बढ़ा दी। सुबह हुए प्रसव के बाद अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। जन्मे नवजात की शारीरिक संरचना आम शिशुओं से अलग थी, जिसके कारण लोग उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिशु की असामान्य स्थिति का निरीक्षण किया। शिशु को देखने और तस्वीरें लेने की कोशिश में स्वास्थ्य केंद्र पर काफी भीड़ लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सिमरी प्रखंड के रहने वाले रवि कुमार की पत्नी को सात माह का प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों की निगरानी में प्रसव कराया गया। जिसमें एक विचित्र शारीरिक संरचना वाले पुत्र का जन्म हुआ। बताया गया कि नवजात के चेहरे की बनावट असामान्य थी। उसकी दोनों आंखें एक-दूसरे के बेहद समीप दिखाई दे रही थीं।


डॉक्टरों के अनुसार, यह एक दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति का परिणाम हो सकता है। हालांकि प्रसव पूरी तरह सामान्य रहा और जन्म के तुरंत बाद नवजात को प्राथमिक उपचार दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।




