जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
छात्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर किया वंदना स्कूलों में भी छात्रों ने धुमधाम से मनाया सरस्वती पूजा
बीआर दर्शन। बक्सर
जिले में गुरुवार को सरस्वती पूजा धुमधाम से मनाया गया। छात्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।
बसंत पंचमी के मौके पर जिला में जगह -जगह सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। जगह -जगह पर पंडाल का निर्माण कर युवाओं ने वैदिक विधि से पूजा अर्चना किया। शहर के शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में गुरुवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। चौराहों पर जहां फल और मिठाई खरीदने वालों की भीड़ रही वहीं पूजा-अर्चना करने में भी लोग व्यस्त दिखाई दिए। विद्या की देवी की पूजा मुख्य रूप से शैक्षणिक संस्थानों में की गई। विभिन्न चौक चौराहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने माता सरस्वती की पूजा की।
बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ ऋतु बसंत ऋतु को माना गया है । जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश,विदाई समारोह,नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह जगह देखा गया। रामरेखा घाट स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विधि-विधान से सरस्वती पूजा मनाया गया।