विभिन्न कांडो में फरार टॉप टेन अपराधी महदह से गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
जिला के टॉप टेन में शामिल अपराधी को बक्सर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के रविशंकर उर्फ पतरख राजभर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कई संगीन मामले दर्ज थे। अपराधी जिला के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव आया हुआ है। तत्काल सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, शुभम राज समेत अन्य पुलिस के जवानों ने छापेमारी किया। टीम ने अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी लूट की कई घटनाओं में शामिल था।
2018 में पुलिस के हाथ आने से बच निकला था गिरफ्तार अपराधी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव लाला टोली के अम्रेश कुमार के साथ 11 जुलाई 2018 को चकरहंसी गांव के पास लूट की वारदात के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे। पीड़ित ने चार बाइक सवारों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था। उसी दौरान 12 अक्टुबर 2018 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी महदह में कुछ अपराधियों का जुटान हुआ है। तब पुलिस ने छापेमारी किया था जहां से फुलेन्द्र पासवान और प्रभु पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक उस वक्त रविशंकर उर्फ पतरख राजभर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।