वाहन जांच के नाम पर युवक से किया अभद्रता, एसपी से लगाई गुहार
बीआर दर्शन | बक्सर
वाहन जांच के नाम पर युवक से मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले काे लेकर एसपी से जांच कर न्याय करने की गुहार लगाई है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने दुर्व्यवहार करने के मामले काे सिरे से इंकार कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के दीपक कुमार और अजय कुमार वर्मा नलकूप विभाग में पेंशन संबंधित कार्य के लिए बाइक से गए थे। बाइक काे रामरेखा घाट के समीप खड़ी कर उसी पर बैठकर आवेदन लिख रहे थे। उसी दाैरान ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। आराेप है कि ट्रैफिक में तैनात सिपाही सतीश कुमार अजय कुमार के साथ बातचीत करने के दाैरान थप्पड़ जड़ दिए। मामला बढ़ता देख ट्रैफिक पुलिस ने युवक की बाइक काे जब्त कर फाइन कर दिया। पीड़ित युवकाें ने इसकी शिकायत ट्रैफिक डीएसपी से करनी चाही लेकिन उनके द्वारा भी काेई संज्ञान नहीं लिया गया। घटना की सूचना मिलते पर कांग्रेस के युवा नेता अनुराग राज त्रिवेदी माैके पर पहुंच गए। घटना काे लेकर एसपी मनीष कुमार से शिकायत की गई। पीड़ित का कहना है कि माैके पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, पुलिस के वरीय अधिकारी इसकी जांच भी कर सकते है। वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने मारपीट करने की बात से इंकार कर दिए।
सड़काें पर अतिक्रमण, फाइन में जुटी ट्रैफिक पुलिस
शहर में ट्रैफिक काे सुचारु ढंग से चलाने काे लेकर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। सभी चाैक-चाैराहाें पर पुलिस की तैनाती की गई है। बावजूद शहर काे जाम से जुझना पड़ता है। शहरवासियाें का कहना है कि सड़क किनारे अतिक्रमण हाेने के कारण वाहनाें काे मजबुरन सड़क पर खड़ी करनी पड़ रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस वाहनाें का चालान काट दे रही है।
शहर से लेकर जिला के विभिन्न सड़काें पर पुलिस के द्वारा अक्सर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जानकाराें की मानें ताे पुलिस अक्सर बाइक चालकाें की ही जांच करते नजर आते है। जबकि चार चक्का वाहन, टेम्पाे और ई-रिक्शा बगैर किसी नियम के शहर में बेराेक-टाेक के दाैड़ रही है।