भरत मिलाप में राेटरी क्लब द्वारा लगाया गया सेवा शिविर
बीआर दर्शन | बक्सर
दशहरा महाेत्सव के दाैरान यमुना चाैक पर आयाेजित भरत मिलाप कार्यक्रम के दाैरान राेटरी क्लब, लायंस क्लब ऑफ गंगेज और रेडक्रास साेसाइटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर का आयाेजन किया गया। सेवा शिविर के माध्यम से भरत मिलाप देखने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए चाय और पानी के साथ बच्चाें के लिए कुरकुरे और नमकीन की व्यवस्था की गई थी।
जिसमें रोटरी क्लब के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क चाय, बिस्किट और पानी की व्यवस्था की गई। वहीं फर्स्ट एड की व्यवस्था लायंस क्लब ऑफ बक्रस गंगेट के तरफ से की गई। वहीं रेडक्रास के द्वारा भरत मिलाप देखने पहुंचे बच्चाें समेत अन्य के लिए कुरकुरे अाैर नमकीन की व्यवस्था की गई थी। भरत मिलाप कार्यक्रम के दाैरान समाजिक संगठनाें के द्वारा लाेगाें काे किसी प्रकार की दिक्कत न हाे इसे लेकर पुरी तरह से तैयार रहे। माैके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, सचिव मनोज वर्मा, राजेश केशरी, अमरनाथ कांस्यकार, कुमार गणेश, सुरज कुमार, प्रिंस कुमार, वेद कुमार, सुजीत कुमार, गोपाल केशरी, मंजेश केशरी, चंदन कुमार, अनील केशरी, आशीष केशरी, कुमार सागर सहित पुरी टीम रात भर सेवा में लगी रही। वहीं लायंस क्लब आफ बक्सर गंगेज के अध्यक्ष लायन योगेश जायसवाल, सचिव लायन शशिभूषण, लायन ऋषि निर्मल, एमजेएफ लायन सुरेश संगम द्वारा नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था संभाले हुए थे। रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा० श्रवण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क कुरकरे, नमकीन व बिस्कुट का वितरण किया गया।