बराढ़ी गांव में गए थे जमीन कब्जा करने, हथियार छोड़ भागे

बीआर दर्शन | बक्सर
बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे आरोपितों को हथियार छोड़ कर भागना पड़ा। ग्रामीण ने हथियार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बगेन गोला थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बराढ़ी गांव के अनिल सिंह के घर के आगे सरकारी जमीन है। उक्त जमीन पर हरवे-हथियार से लैस दर्जनों लोग पहुंच गए। लोगों ने उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किए। उसी दौरान अनिल सिंह ने विरोध किया। विरोध काफी बढ़ गया। विरोध होता देख जमीन कब्जा करने वाले फरार हो गए। मौके पर एक राइफल, एक कट्टा और दो कारतुस गिरा था। अनिल सिंह ने हथियार को स्थानीय पुलिस को सौंपते हुए विंदा देवी और रामकुमार खलीफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात पुलिस ने बताया।