फरक्का एक्सप्रेस से मोबाइल चुरा कर भाग रहा उचक्का गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर स्थानीय स्टेशन पर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान चोरी के मोबाइल के साथ एक उचक्के को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने गिरफ्तार मोबाइल चोर को पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया है। गुरुवार को उप निरीक्षक- विजेंद्र मुवाल, आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव एवं प्रधान आरक्षी अजय प्रताप सिंह द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए गस्त किया जा रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति को गाड़ी फरक्का एक्सप्रेस से संदिग्ध रूप से उतरकर भागते हुए देखा गया। गश्ती दल ने व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक महंगा चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। उक्त मोबाइल फोन किसी अज्ञात यात्री का गाड़ी में से चोरी करना स्वीकार किया। गिरफ्तार मोबाइल चोर औद्योगिक थाना क्षेत्र का शेख अंसारी है। आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया।