पंद्रह दिवसीय सेवा संगम के तहत कार्यक्रम का हुआ आयाेजन
बीआर दर्शन | बक्सर
पंद्रह दिवसीय सेवा संगम के तहत अकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट द्वारा संचालित डुमरांव अनुमंडल के गाेपालडेरा स्थित बेस्ट नर्सिंग इंस्टीच्यूट में विभिन्न कार्यक्रम का अायाेजन किया गया। इस दाैरान छात्राें के बीच कई प्रतियाेगिताओं का भी आयाेजन किया गया। प्रतियाेगिता में विजेता छात्राें काे पुरस्कृत किया गया।
आकाश ग्रुप के एमडी राहुल तिवारी ने कहा कि सेवा संगम के तहत स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया। शनिवार काे आयाेजित कैरम प्रतियाेगिता में संस्थान के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के छात्राें ने हिस्सा लिया। उन्हाेंने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्राें के बीच खेल का भी अहम याेगदान है। खेल के माध्यम से छात्राें के बीच बाैद्धिक और तार्किक क्षमता का विकास हाेता है। प्रतियाेगिता में शामिल अभिषेक, विकास, ध्रुव, सत्येन्द्र भुवन, नितेश और अभिषेक कुमार ने हिस्सा लिया। प्रतियाेगिता में विजेता अभिषेक और विकास की जाेड़ी काे पुरस्कृत का सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियाेगिता में शामिल प्रतियाेगितयाें काे भी पुरस्कृत कर हाैसला अफजाई किया गया। माैके पर संस्थान के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी माैजूद थे।