तालाब के पास मिला सोहनीपट्टी के युवक का शव, डूबने से मौत की जताई जा रही आशंका

बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी स्थित सिंगरौली तालाब के किनारे सोमवार दोपहर एक युवक का शव बरामद किया गया। राहगीरों द्वारा शव देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बगेन गोला थाना क्षेत्र के पकड़ाही गांव निवासी श्रीभगवान ओझा के 22 वर्षीय पुत्र विमलेश ओझा के रूप में हुई है। विमलेश वर्तमान में बक्सर के सोहनीपट्टी इलाके में रह रहे थे। युवक के शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन नगर थाना पहुंचे, जहां उन्हें घटना की जानकारी दी गई। परिजनों के अनुसार, विमलेश नशे का आदी था और सोमवार सुबह घर से निकला था। पुलिस का मानना है कि नशे की हालत में तालाब में गिरने से उसकी मौत हो गई।
टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम करा के मामले की जांच शुरु कर दी गई है।