वैदिक मंत्रोचार के बीच विद्या की देवी मां शारदे की हुई आराधना, भक्तिमय हुआ वातावरण

बीआर दर्शन । बक्सर
वैदिक मंत्रोचार के बीच विद्या की देवी मां शारदे की पूजा जिले भर में धूमधाम से हुई। सरस्वती की पूजा के लिए शहर के विद्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर उनकी प्रतिमाओं को अधिष्ठापित किया गया था। निजी तौर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने दरवाजों पर मां शारदे की मूर्ति व तस्वीर रखकर उनकी पूजा-अर्चना की।
वसंत पंचमी को लेकर गांवों-कस्बों में भी धुम रही। वही विभन्न गावों व कस्बों में परंपरागत फगुआ गायन से ऋतुराज का स्वागत किया तथा अबीर-गुलाल उड़ाकर रंगोत्सव का आगाज किया गया। इस मौके पर शहर के गली और मोहल्लों में बच्चों का उत्साह देखते बनता था। इसको ले एक दिन पूर्व से हीं मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बच्चे पूजा पंडाल आदि सजाने और बनाने में लगे हुए थे। बुधवार को सुबह से ही बच्चे पूजा पाठ की तैयारियों में जुट गए थे।
सरस्वती पूजा के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में माता की पूजा की धूम रही। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में इस अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। शहर के विद्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर उनकी प्रतिमाओं को अधिष्ठापित किया गया था। निजी तौर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने दरवाजों पर मां शारदे की मूर्ति व तस्वीर रखकर उनकी पूजा की। पंडालों में भक्ति गीतों को बजाए जाने से माहौल भक्तिमय हो गया था। मौके पर शहर के गली और मोहल्लों में सर्वत्र बच्चों का उत्साह देखते बनता था। इसको ले एक दिन पूर्व से हीं मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बच्चे पूजा पंडाल आदि सजाने और बनाने में लगे रहे। बुधवार को सुबह से ही बच्चे पूजा पाठ की तैयारियों में जुट गए थे। सरस्वती पूजा को ले पूर्व से जारी आदेश के तहत नगर के विभिन्न इलाकों समेत पूरे जिले में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार चिह्नित सभी स्थानों पर पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।