डुमरांव में जदयू नेता तो सिमरी में मुखिया जी के साथ मारपीट, एफआईआर के लिए दिया आवेदन

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव में पूर्व वार्ड पार्षद सह जदयू नेता धीरज कुमार और सिमरी में बलिहार पंचायत के मुखिया धर्मराज चौरसिया के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों लोगों के द्वारा स्थानीय थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार पर शनिवार अहले सुबह महादेव मंदिर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने लोहे की रोड से उनके सिर और हाथ पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद किसी तरह वह घर पहुंचे और परिजनों की मदद से इलाज कराया। इस घटना को लेकर धीरज कुमार ने थाने में आवेदन दिया है कि विकास योजनाओं पर सरकार का पक्ष रखने के कारण स्थानीय विधायक और उनके समर्थक नाराज रहते हैं। उन्हें आशंका है कि इन्हीं की मिलीभगत से यह हमला कराया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के मुखिया धर्मराज चौरसिया पर शनिवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पीड़ित मुखिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि वे सुबह बलिहार हाई स्कूल के फील्ड से टहल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेरे गांव के ही महंगू यादव तीन अज्ञात साथियों के साथ आकर रास्ता रोक लिया। आरोप है कि महंगू यादव ने हाथ में कट्टा लेकर उसे कनपटी पर सटा दिया और थप्पड़ से पिटाई करने लगा।
मुखिया का कहना है कि शोर मचाने पर हमलावर बाइक से बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या पीड़ित द्वारा जो शिकायत दर्ज की गई है उसमे सत्यता है या राजनीतिक कारणों से विरोधी को फंसाने की साजिश है।