उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था काे लेकर छात्र राजद ने कुलपति काे साैंपा ज्ञापन

बीआर दर्शन | बक्सर
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एमवी काॅलेज में आगमन पर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए बक्सर अनुमंडल का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय एमवी कालेज बक्सर में शैक्षणिक विषयों एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु ज्ञापन दिया।
छात्र राजद प्रदेश महासचिव तुषार विजेता ने एमवी कालेज में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र आदि विषयों में पीजी की पढ़ाई चालू करने, बीएड की पढ़ाई चालू करने की मांग किया गय। यूजी और पीजी (स्नातक और स्नातकोत्तर) स्तर पर उर्दू, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, भोजपुरी, लोकप्रशासन, प्राकृत, बौद्ध अध्ययन आदि विषयों में पढ़ाई तत्काल आरम्भ किया जाए। बीबीए और बीसीए में सीटों की संख्या बढ़ाकर एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम शुरू किया जाए, ताकि जिले के बच्चों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा मिले। विधि के क्षेत्र में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम बीए एलएलबी की पढ़ाई आरम्भ किया जाए। महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र लेने में मात्र 24 रुपया लगता है लेकिन कालेज के छात्राें को साइबर कैफे में महाविद्यालय परित्याग पत्र के लिए चालान कटवाने पर मजबूर किया जा रहा है। जिसमें छात्राें काे 200 से 300 रुपए खर्च हाे रहें है। इसके लिए तत्काल काॅलेज परिसर में ऑनलाईन या ऑफलाइन पैसा लेने रसीद कटवाने की व्यवस्था की जाए। वहीं इस दाैरान काॅलेज में पर्याप्त रूप से शौचालय एवं यूरिनल का तत्काल व्यवस्था करने की मांग भी किया गया। कुलपति ने मांगाें काे ध्यानपुर्वक सुनने के बाद पूरा करने का भी आश्वासन छात्र राजद प्रतिनिधि मंडल काे दिया। माैके पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव सह छात्र नेता तुषार विजेता, राज यादव, आदित्य कुमार, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाल समेत अन्य थे।