उचक्कों ने साइबर कैफे संचालक के पाकेट से उड़ाए 49 हजार रुपए

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से रुपए की निकासी कर लौट रहे साइबर कैफे संचालक विपिन कुशवाहा के पॉकेट से उच्चको ने 49000 रुपये उड़ा लिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक निकृष गांव निवासी रामआशीष कुशवाहा का पुत्र विपिन कुशवाहा गांव पर ही साइबर कैफे का संचालन करता है। गांव के लोगों को छोटी-छोटी रकम का लेनदेन करता है। शुक्रवार को दोपहर रामपुर स्थित पीएनबी शाखा पर पहुंचा था। रुपए की निकासी कर जैसे ही बाहर निकलने का प्रयास किया तब तक दो युवक उसके करीब पहुंच गए और बैंक खाता संबंधी पूछताछ करने लगे। संचालक उन दोनों युवक को बैंक संबंधी जानकारी देने लगा। बैंक की सीढ़िया से नीचे उतरते वक्त बात ही बात में युवकों ने इसके पॉकेट से रुपयों को निकाल लिया और फरार हो गए। साईबर संचालक अपने घर पहुंचा तो उसे पैसे चोरी हो जाने का पता चला। पीड़ित तत्काल बैंक पहुंचा लेकिन दोनों युवक गायब थे। पीड़ित ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।