सड़क दुघर्टना में जख्मी फेरीवाले की इलाज के दौरान हुई मौत, पसरा मातम
बुधवार को डुमरांव गैस गोदाम के समीप पिकअप वाहन ने स्कूटी में मारी थी टक्कर
बीआर दर्शन। बक्सर
बुधवार को डुमरांव के गैस गोदाम के समीप हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर डुमरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव के तकिया मुहल्ला निवासी तस्लीम हाशमी पिता रज्जा हाशमी उम्र 50 वर्ष और भुंवर सिंह पिता रामजी सिंह उम्र 35 वर्ष दोनों एक स्कूटी पर सवार होकर कोरानसराय गए थे। वापसी लौटने के क्रम में डुमरांव से कोरानसराय की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें गैस गोदाम के समीप टक्कर मार दिया। घटना के बाद दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला था। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तस्लीम को रेफर कर दिया। जिसे बक्सर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार को जख्मी की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक फेरी लगाकर कीटनाशक बेचता था। मृतक के दो बेटे मोहम्मद कैफ और सैफ भी किसी दुकान पर काम कर अपनी आजीविका चलाते हैं। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।