OTHERS
बाजार समिति परिसर में दो करोड़ के शराब पर चला सरकार का बुलडोजर
डीएम और एसपी के मौजूदगी में विभिन्न कांडो में जब्त शराब को किया गया नष्ट
बीआर दर्शन। बक्सर
विभिन्न कांडो में जब्त करीब ढाई करोड़ के शराब पर बुलडोजर चलाया गया। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार के मौजूदगी में बाजार समिति परिसर में शराब को नष्ट किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सदर अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडो में जप्त (विभिन्न थानों से संबंधित) लगभग 13500 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.50 करोड़ है।
बता दें कि 15 से 20 दिन पूर्व में वीर कुंवर सिंह सेतु (नए पुल) पर 02 कंटेनर में उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किया गया था। जिसमें कुल लगभग 13087 लीटर शराब था। इसके अलावा सदर अनुमंडल के विभिन्न थानों से संबंधित विभिन्न कांडो में जब्त शराब लगभग 13500 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।