OTHERS
गंगौली के युवक की बलिया में संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही है जांच

बीआर दर्शन। बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय ओपी के गंगौली गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में यूपी के बलिया में हो गई। बलिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बलिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गंगौली गांव निवासी नागेन्द्र ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार ठाकुर बलिया ज़िला के हैबतपुर गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर रहता था। युवक उन्ही के यहां रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को युवक घर में ही फंदे पर लटका हुआ मिला। मौत की सूचना पर आदित्य के परिजन हैबतपुर पहुंचे। बलिया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया था। बलिया पुलिस परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।