पुलिस के लिए सिरदर्द बना चुका मदन सोनार ज्योति चौक से गिरफ्तार
जिला के विभिन्न थाना समेत आरा, रोहतास और गाजीपुर में दर्ज है मामला सिमरी के बड़का सिंहनपुरा स्थित पीएनबी लूटकांड में था शामिल

भास्कर न्यूज। बक्सर
पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका अपराधी मदन सोनार बुधवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराधी के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना समेत आरा, रोहतास और यूपी के गाजीपुर जिले के कई थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात अपराधी के ज्योति चौक पहुंचने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का दीया गांव का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि मदन सोनार के खिलाफ बक्सर के विभिन्न थाना में करीब 20 मामले लूट, छिनतई समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज है। इसके अलावा आरा, रोहतास और यूपी के गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना में दो मामले दर्ज हैं।

2011 में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दे अपराध की दुनिया में आया था। इसके बाद अपराधी विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट के कई वारदात को अंजाम दे चुका था। गिरफ्तारी के वक्त मदन के पास से एक काला बैग और करीब 38 हजार रुपए बरामद किया गया।पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास में जुटी थी। गिरफ्तार अपराधी सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे पुलिस के नाक में दम कर दिया। मदन सोनार के गिरफ्तारी के बाद पुलिस काफी उत्साहित है। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार और डीआईयू के जवान थे।
मोबाइल से दूरी के कारण गिरफ्तारी से बचता रहा मदन
पुलिस के हाथों चढ़ा कुख्यात अपराधी मदन सोनार मोबाइल से दुर रहता था। ऐसा चर्चा अपराध जगत के लोगों में था। करीब एक दशक से अधिक समय तक अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था मदन सोनार। पुलिस को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।



