पिकअप चुराकर भाग रहा शातिर हथियार के साथ गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
नैनीजाेर ओपी क्षेत्र के महुआर गांव के समीप से पिकअप चुराकर भाग रहे शातिर काे पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पिकअप चाेर से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पिकअप चाेरी में शामिल अन्य चाेराें के गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के दुबाैली गांव के गणेश चाैधरी अपना पिकअप लेकर शुक्रवार काे नैनीजाेर के तरफ गए थे। लाैटने के क्रम में संध्या में महुअार गांव के समीप एक चाय दुकान पर पिकअप खड़ी कर चाय पीने चले गए। उसी दाैरान बाइक पर सवार तीन लाेगाें ने पिकअप उड़ा लिया। घटना की सूचना मिलते ही नाैनीजाेर ओपी पुलिस तत्काल पिकअप के पीछे लग गई। पुलिस ने पिकअप काे पकड़ लिया। पिकअप लेकर भाग रहे भाेजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव के संदीप यादव काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पिकअप चाेर के पास से एक कट्टा और दाे गाेली बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पिकअप चाेर काे जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि पिकअप चाेरी में शामिल अन्य चाेराें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर, नैनीजाेर ओपी प्रभारी माे. फिराेज आलम, एसआई अजय पांडेय और अन्य पुलिस के जवान थे।