पिकअप के टक्कर से बाइक सवार पिता- पुत्र की मौत, एक जख्मी
राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणीभान गांव के समीप हुआ हादसा इलाज के क्रम में पिता- पुत्र की हुई मौत, एक है जख्मी
बीआर दर्शन। बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणीभान गांव के समीप शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में पिता- पुत्र की मौत हो गई है।वही एक अन्य युवक को मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिला के बघनी गांव के उदय नरायण 40 वर्ष, बबन पाल 60 वर्ष, हरिनारायण पाल उर्फ बुच्चा कुमार 24 वर्ष पिता बबन पाल बाइक पर सवार होकर बक्सर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक बबन पाल का पुत्र हरिनारायण पाल चला रहा था। राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणी भान गांव के पास पहुंचे तभी बक्सर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। तीनो सड़क पर गिर छटपटाने लगे। स्थानीय लोगो ने तीनों को चौसा पीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बेटे हरिनारायण पाल की मौत हो गई। वही पिता बबन पाल की मौत वाराणसी जाने के क्रम में चौसा के समीप हो गई। राजपुर थाना की पुलिस भी पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*युवक की तय हो गई थी शादी*
सड़क हादसे में मृतक युवक की शादी परिवार वालों ने तय कर दिया था। शादी 5 मई को होनी थी। परिवार में खुशी का माहौल था। अचानक सड़क हादसे में पिता -पुत्र की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया।