एनएच 922 पर सड़क दुर्घटना मे अधेड़ जख्मी, इलाज के दौरान मौत
चुरामनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुआ था जख्मी 112 पुलिस वाहन ने पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
बीआर दर्शन। बक्सर
बक्सर-आरा मुख्य मार्ग पर पड़री गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंच गई। 112 की पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पड़री गांव के मुनेश्वर शर्मा के पुत्र शिवमंदिल शर्मा सड़क से कहीं जा रहे थे। चुरामनपुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर में अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया। राहगिरों ने घटना की सूचना पुलिस की 112 नंबर सेवा पर दिया। पुलिस की सेवा 112 तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी को अपने वाहन से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया जाता है कि पुलिस अज्ञात के रुप में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर जख्मी के परिजन अस्पताल में पहुंच पहचान किए। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक जख्मी के अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दिया गया। औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों कों सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद घर में मातम का माहौल बन गया है। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।