OTHERS
इलाज के दौरान अधिवक्ता का हुआ निधन, कल कोर्ट में रहेगा नो – वर्क

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर व्यवहार न्यायालय के एक विद्वान अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दूबे का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल्ली में हो गया। निधन के बाद अधिवक्ताओं ने दु:ख जताया। मृतक अधिवक्ता डुमरांव अनुमंडल के दसियाव गांव के रहने वाले थे। आज नई दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।



जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में न्यायालय के अधिवक्ता गण आज यानी शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। मृतक अधिवक्ता काफी मृदुल स्वभाव के थे। उनके निधन से पुरा अधिवक्ता परिवार शोकाकुल है।




