हैदराबाद में हुई मारपीट, प्रतिशोध में गांव पर लाठी डंडे से पीट वृद्ध की हुई हत्या
बीआर दर्शन | बक्सर
हैदराबाद में हुए झगड़े के प्रतिशोध में बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी पंचायत के छपरा गांव लगभग आधा दर्जन लोगों ने दरवाजे पर सो रहे 70 वर्षीय एक वृद्ध की लाठी डंडे से पिटाई कर हत्या कर दिया है। घटना को लेकर परिजनों द्वारा बगेन गोला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक छपरा गांव निवासी 70 वर्षीय बैजनाथ यादव बुधवार की रात अपने दरवाजे पर सो रहे थे, इसी दौरान पड़ोसी गांव बराढ़ी टोला के पांच नामजद उनके दरवाजे पर आए तथा सो रहे बैजनाथ को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने बताया की मृतक का पुत्र व आरोपियों के परिजन हैदराबाद में रहते है, जहां दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई थी। इसकी जानकारी हैदराबाद में रहने वाले आरोपियों के परिजनों ने फोन पर दी थी। इसी के प्रतिशोध स्वरूप इस घटना को अंजाम दिया गया है। बगेन गोला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया की घटना बाद मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्यवाई करते हुए राजेश कुमार, पप्पू कुमार पिता राजेंद्र सिंह, सुशीला देवी पति राजेंद्र सिंह एवं रामचंद्र सिंह पिता साधु यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी राजेंद्र सिंह फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।