हाेटल व्यवसायी से रंगदारी को लेकर मिली धमकी, एक हुआ गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
हाेटल व्यवसायी से रंगदारी काे लेकर धमकी देने का मामला सामने आया। पीड़ित व्यवसायी ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रंगदारी मांगने में काैन-काैन शामिल है इसकी जांच कर रही है।
टाउन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव अनुमंडल के कसियां गांव के हेमंत सिंह हाेटल समेत अन्य व्यवसाय भी करते है। गुरुवार की सुबह उनके माेबाइल पर वाॅट्सअपकाॅल के माध्यम से धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने रंगदारी की मांग किया। रंगदारी नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दिया। पीड़ित व्यवसायी ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज हाेते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसायी के गांव के ही रहने वाले कृष्ण मुरारी सिंह काे गिरफ्तार कर लिया। आराेपित के माेबाइल से रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आराेपी काे जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने में और किनकी संलिप्तता है इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।