हत्या और दुर्घटना में उलझी पुलिस, अशोक तिवारी हत्याकांड में एक को भेजा जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मार्ग पर सिकरौल गांव के समीप पूर्व किसान नेता अशोक तिवारी मौत मामले में पुलिस ने एक आरोपी रिंकू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना के अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस हत्या या सड़क दुघर्टना के पेंच में फंस गई है। पुलिस को घटना का गुत्थी सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर घटना की सच्चाई सामने आ सकती है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रिंकू ने पुलिस को बताया है कि अशोक तिवारी की हत्या नहीं हुई है बल्कि यह दुर्घटना है। ऐसे में पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। रिंकू ने बताया कि अशोक तिवारी ने घटना की रात संजय राय के घर पर थे जहां से रात को वह अपने घर के लिए निकले। रिंकू ने सोनू राय नामक एक व्यक्ति की बाइक पर उन्हें बैठाया और बनारपुर छोड़ने चल दिए। लेकिन चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर सिकरौल मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके बाद अशोक तिवारी सड़क किनारे गड्ढे में जबकि रिंकू राय सड़क पर ही गिरकर जख्मी हो गए। बाद में उसी रास्ते से गुजर रहे कृष्णा चौधरी ने उन्हें जख्मी अवस्था में घर पहुंचाया। रिंकू ने पुलिस को बताया कि वह तथा अशोक तिवारी दोनों नशे में थे। ऐसे में वह अशोक तिवारी के बारे में कृष्णा को कुछ बता नहीं सका और वह गड्ढे में ही पड़े रह गए जहां रात भर में उनकी जान चली गई। इस मामले में रिंकू राय की भूमिका संदेहास्पद है। रिंकू ने कहा कि वह दुर्घटना के समय नशे में था, लेकिन जब उसे कृष्णा चौधरी उसे उठा कर ले जा रहे थे तो उसने अशोक तिवारी के बारे में क्यों नहीं बताया? इसके साथ ही कई अन्य विंदुओं पर संदेह है। रिंकू के मोबाइल सीडीआर यह पता चला है कि उसने सोनू और कृष्णा चौधरी से घटना के पहले और घटना के बाद लंबी बात की है। ऐसे में इन सभी की गतिविधि संदिग्ध है।
एसडीपीओ के मुताबिक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है जो जल्द ही मिल जाएगी। इसके मिलने के साथ ही रिपोर्ट का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि मामला हत्या का है या दुर्घटना। फरार आराेपिताें के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।