स्टेशन रोड में युवकों के दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में हीरो बाइक एजेंसी के समीप पुरानी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। दिनदहाड़े हुए गोलीबारी की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य, एसडीपीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा समेत कई पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हीरो एजेंसी के समीप हिमांशु राय नामक एक युवक पढ़ने के लिए किराए पर एक कमरा लेकर रहता है। उनका पीसी कॉलेज के समीप रहने वाले अंकित यादव नामक एक युवक से विवाद था। इसी विवाद में अंकित तीन-चार युवकों को लेकर हिमांशु राय के कमरे में पहुंचा और वहां मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई, जिसमें पीसी कॉलेज के समीप का ही निवासी सूर्य देव सिंह उर्फ अंकुश जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर कई राउंड गोलियां चली जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। हालांकि पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग की बात कह रही है। पुलिस ने मौके से पिस्टल के दो खोखा भी बरामद की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ और टाउन थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटू उर्फ आदित्य नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अंकित यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। साथ ही दूसरे पक्ष के युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं। ऐसे में मामला किसी पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।