स्टेशन परिसर समेत कई स्थानों पर रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया गया कंबल वितरण

बीआर दर्शन। बक्सर
रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा मंगलवार की रात स्थानीय स्टेशन पर कंबल वितरण किया गया। सोसाइटी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ठंड से ठिठुर रहे गरीबों और यात्रियों को कंबल ओढ़ाया।
रेडक्रास के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं राज्य प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल की अगुवाई में बक्सर रेडक्रॉस जिला की नई कार्यकारणी सदस्यों के द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड एवं रामरेखा घाट पर सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
रेडक्रॉस के सदस्यों ने कहा कि इस तरह का पहल लगातार जारी रहेगी। अगले सप्ताह में बक्सर के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा जांच शिविर एवं आंख का मेगा जांच शिविर लगाने का कार्य रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया जाएगा। सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की रेड क्रॉस की नई कार्यकारिणी समिति सोसाइटी के उद्देश्यों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और अपना कार्य पूरी तन्मयता के साथ पूरा करेगी। मौके पर राजीव सिंह, अविनाश जयसवाल, सचिन कुमार, झब्बू राय, ओम जी यादव, रितेश रंजन उपाध्याय, सुमित मानसिंहका इत्यादि थे।