स्कूलाें में लगने वाले 50 कम्प्यूटर ले भागा टेम्पाे चालक, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
जिला के विभिन्न स्कूलाें में लगने वाले 50 कम्प्यूटर सेट लेकर टेम्पाे चालक फरार हाे गया। घटना काे लेकर चयनित एजेंसी संचालक ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपित टेम्पाे चालक के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नई बाजार के रहने वाले दिनेश कुमार आराध्या इंटरप्राईजेज के नाम से एजेंसी का संचालन करते है। उन्हें जिला के विभिन्न स्कूलाें में कम्प्यूटर सेट लगाने का आर्डर मिला था। जिसके बाद उन्हाेंने पिछले दिनाें पटना से 50 कम्प्यूटर सेट की खरीदारी की थी। कम्प्यूटर सेट 6 दिसम्बर काे एक टेम्पाे से पटना से बक्सर लाया जा रहा था। एजेंसी संचालक बार-बार टेम्पाे चालक से उसका लाेकेशन भी प्राप्त कर रहे थे। उसी दाैरान टेम्पाे चालक ने बताया कि गाेलम्बर के समीप उसका टेम्पाे खराब हाे गया है। टेम्पाे बनवाकर कम्प्यूटर लेकर नई बाजार स्थित ऑफिस पर पहुंच रहा है। काफी देर तक टेम्पाे चालक ऑफिस पर नहीं पहुंचा ताे एजेंसी संचालक ने फाेन करना शुरु कर दिया। टेम्पाे चालक धीरज कुमार ने एजेंसी संचालक ने माेबाइल नंबर ब्लाॅक कर दिया। काफी खाेजबीन के बाद टेम्पाे चालक नहीं मिला ताे एजेंसी संचालक ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद टेम्पाे चालक के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।