CRIME

सिपाही परीक्षा: दूसरे अभ्यर्थी के जगह परीक्षा देता मुन्ना भाई गिरफ्तार

 

बीआर दर्शन | बक्सर

बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा के दूसरे चरण में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई समेत दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। दोनों अभ्यर्थियों के चेहरे से नकली पहचान का पर्दा उठते ही परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की सतर्क निगाह ने लखीसराय जिले के अभ्यर्थी नीरज कुमार की जगह बैठे युवक की हरकतों को संदिग्ध पाया। जब उसके एडमिट कार्ड और हस्ताक्षर का मिलान किया गया, तो उसका असली नाम अरविन्द कुमार पिता धर्मेंद्र साह, ग्राम धीरा, थाना कवइया निकला। पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि वह नीरज की जगह परीक्षा देने आया था। इतना ही नहीं, बाहर गेट पर उसका साथी सोनू कुमार पिता धुरा यादव, ग्राम मखदुमपुर, लखीसराय मोबाइल के साथ खड़ा था और अरविंद के साथ था। शक गहराते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों शनिवार शाम ही बक्सर पहुंचे थे।

केंद्राधीक्षक की शिकायत पर टाउन थाना में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि यह कोई सुनियोजित रैकेट हो सकता है, जो अभ्यर्थियों की जगह मुन्ना भाई भेजकर परीक्षा पास कराने का काम करता है। गिरफ्तारी के बाद परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के बीच यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। अभ्यर्थियों का कहना था कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button