सिकरौल थाना क्षेत्र में नहर से मिला शव, नहीं हुई पहचान
बीआर दर्शन। बक्सर
सिकरौल थाना क्षेत्र के खंडरीचा गांव के समीप बसौली नहर में शनिवार की शाम को एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकरौल थाना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मृतक के पहचान को लेकर प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक खेतों के तरफ़ टहलने निकले ग्रामीणों ने खंडरीचा गांव के समीप बसौली नहर में पुल समीप एक शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है। मृतक के पहचान को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ भी किया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पिछले माह इसी तरह नहर में दो महिला और एक वृद्ध का शव मिला था।